दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: मास्क और एयर प्यूरिफायर भी फेल, AIIMS के डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

दिल्ली में जिस स्तर पर प्रदूषण का लेवल है, उसमें मास्क और एयर प्यूरीफायर कारगर साबित नहीं हो रहे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए नुकसानदायक है.

रिकॉर्ड तोड़ प्रदूषण

By

Published : Nov 5, 2019, 8:03 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण अब लोगों के स्वास्थ्य पर जहर का काम कर रहा है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर अमरिन्दर सिंह ने बताया कि राजधानी का बढ़ता प्रदूषण आज कई बीमारियों को दावत दे रहा है. जिसमें अस्थमा, दमा, आंख और खुजली की शिकायतें बढ़ रही है.

AIIMS के डॉक्टर से जानें प्रदूषण से बचाव के उपाय

ऐसे में अभी तक यह पाया गया है कि जिस स्तर पर प्रदूषण का लेवल है, उसमें मास्क और एयर प्यूरीफायर कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए नुकसानदायक है और इन सब से बचने के लिए बनाए गए उपकरण भी इस समय बचाव नहीं कर पा रहे हैं.

प्रदूषण से बचने के लिए उपाए

डॉक्टर अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस समय बढ़ते प्रदूषण से पार पाने का सबसे तरीका है कि आप घर से जितना हो कम बाहर निकले. सुबह और शाम में प्रदूषण का स्तर ज्यादा होता है, इसलिए उस समय बाहर जाने से बचे हैं. वहीं आसपास कूड़ा न जलाएं और अगर आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई दिक्कत होती है तो जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह से परामर्श लें. उनका कहना है कि अगर आप बाहर निकलते हैं तो N95 मास्क का प्रयोग करें और उसे टाइट बांधे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details