नई दिल्ली:साकेत कोर्ट में दाखिल होने से पहले पुलिसकर्मी द्वारा जांच और पूछताछ करना कुछ युवकों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने साकेत में मौजूद अपने वकील दोस्त से शिकायत कर दी. जिसके कुछ देर बाद उक्त वकील को अपने साथ लेकर वह कोर्ट के गेट नंबर-2 पहुंचे. जहां मौजूद पुलिसकर्मी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बताया कि यही पुलिसकर्मी उन्हें अंदर घुसने नहीं दे रहा था.
पुलिसकर्मी की पिटाई मामले में दो हुए गिरफ्तार मोबाइल लेकर हुए फरार
इतना सुनते ही वकील साहब आपे से बाहर हो गए और उक्त पुलिस कांस्टेबल हितेश को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. उक्त पुलिसकर्मी की मदद के लिए पहुंचे एक एएसआई कैलाश के साथ भी अभद्रता करते हुए उसे धक्का देकर गिरा दिया, जिसकी वजह से एएसआई का चश्मा टूट गया और उसे चोट भी लगी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एएसआई का मोबाइल फोन लेकर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.
वकील चिन्माया सेजवाल की जारी तलाश
शुक्रवार की रात सवा नौ बजे के आसपास हुई इस घटना की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय साकेत थाने की पुलिस ने पीड़ित कांस्टेबल हितेश के बयान पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों की पहचान अनुज गौड़ (27) और हितेश उर्फ हन्नी के तौर पर की गई है, जोकि संगम विहार के रहने वाले है. आरोपी अनुज इस थप्पड़ कांड के मुख्य आरोपी और वकील चिन्माया सेजवाल का मुंशी बताया जा रहा है. जिसके पास से पुलिस ने पीड़ित एएसआई का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. फिलहाल, मुख्य आरोपी चिन्माया और विनय नागर की तलाश जारी है.
आगे की जांच में पता चला कि फरार आरोपी चिन्माया अपने साथी हितेश उर्फ हन्नी के साथ इससे पहले भी लाडो सराय स्थित प्रेम सिंह पार्किंग में मारपीट करने के एक केस में गिरफ्तार किया गया था. घटना इस साल 2-3 जनवरी की रात की है. दोनों आरोपियों ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी.