नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पेटीएम के ATM से अपने आप पैसे निकलने का मामला सामने आया है. दिल्ली के गौतम नगर में स्थित पेटीएम के एटीएम से जो भी पैसे निकालने आया. उसके कुछ देर बाद उसके खाते से पैसे गायब होने शुरू हो गए.
PAYTM के ATM से निकाले जा रहे रुपये, करीब 10 लाख की धांधली
दिल्ली के गौतम नगर में लोगों के पेटीएम के एटीएम से बिना ग्राहकों की जानकारी के लाखों रुपए निकाले जा रहे है. लोगों ने हौज खास थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है.
लोगों ने कराई थाने में शिकायत
इस मामले में करीब 50 लोगों ने हौज खास थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका एटीएम कार्ड उनके पास होते हुए भी उनके एटीएम से पैसे निकाल लिए गए हैं. लोगों का यही कहना है कि हम बहुत चौकन्ना हैं कि हमारे पास एटीएम रहते हुए हैं हमारे अकाउंट से पैसे निकल गए. लेकिन लोगों ने पैसे निकलते ही अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दिया. फिर भी लोगों के अकाउंट से 10 हजार से लेकर अधिकतम 1लाख 20 हजार तक निकाल लिए गए हैं.
'डुप्लीकेट ATM बनाकर निकाला जा रहा पैसा'
लोग भी बता रहे हैं कि उनके खाते से दो जगह के एटीएम से पैसे निकाले जा रहे हैं. पहला है फरीदाबाद और दूसरा गुड़गांव. पीड़ितों के अकाउंट से पैसा जैसे निकल रहा है उनके मोबाइल पर तुरंत ही मैसेज आ रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि एटीएम मशीन में अलग से कोई चिप लगाया गया है. जिसकी वजह से उनके एटीएम का डुप्लीकेट एटीएम बनाकर पैसा निकाला जा रहा है.