नई दिल्ली:फतेहपुर बेरी में MCD के मैटरनिटी एंड चाइल्ड वेलफेयर पॉलीक्लिनिक की बिल्डिंग बन कर तैयार तो हो गई है लेकिन मेडिकल स्टाफ और मरीजों के लिए अन्य सुविधाएं न के बराबर है. पॉलीक्लिनिक में सिर्फ एक गाइनकोलॉजिस्ट है. वहीं तीन मंजिला क्लीनिक में केवल 3 बेड ही मरीजों के लिए हैं. मेडिकल में आज जब हमने देखा तो काफी संख्या में भीड़ थी. बताया जा रहा है कि स्टाफ की कमी के कारण यहां सिर्फ ओपीडी चलती है वह भी पूरी तरह काम नहीं कर रही.
साल की शुरूआत में बिल्डिंग बनकर तैयार होने के बाद मरीजों की तादाद काफी बढ़ी है लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण सभी को इलाज नहीं मिल पा रहा है. मेडिकल स्टाफ की कमी के कारण अब मैटरनिटी केस भी काफी कम आ रहे हैं. आसपास के इलाकों से मजबूरी में ही मरीज यहां आते हैं. मरीजों की जांच समय पर नहीं हो पा रही है हैरानी की बात है कि गर्भवती महिला और बच्चों के राज के लिए बने इस पॉलीक्लिनिक में मरीजों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था भी नहीं है.
पिछले हफ्ते एक गर्भवती महिला सीढ़ियों से गिर गई थी इस पर काफी हंगामा हुआ था. उस महिला को पहली मंजिल पर डॉक्टर को दिखाने जाना था. इसके अलावा क्लीनिक की सफाई भी नियमित तौर पर नहीं होती है 3 मंजिला बिल्डिंग की सफाई के लिए महज 2 सफाई कर्मचारी हैं, वहीं अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि लिफ्ट की सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी और इसको लेकर काम चल रहा है.
सतीश उपाध्याय होंगे NDMC के नये उपाध्यक्ष, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष की भी संभाल चुके हैं कमान