नई दिल्ली:दिल्ली के पॉश इलाका कालकाजी में एक विदेशी महिला की चाकुओं से घोंप कर हत्या कर दी गई है. महिला किर्गिस्तान की रहने वाली है और गर्भवती है. गर्भवती महिला के साथ ही उसके 13 महीने के बेटे की भी चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है.
वहीं वारदात की जानकारी महिला के पति ने पुलिस को मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दी. जिसके बाद पुलिस की टीम कालकाजी थानाक्षेत्र स्थित मकान नंबर के-22 बी पहुंची तो महिला और उसके बेटे का शव खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला. महिला की पहचान 22 वर्षीय मिस्कल जुमाबेवा और 13 महीने का बेटे की पहचान मानस के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: आर्म्स एक्ट, रॉबरी, स्नैचिंग जैसे 100 मामलों का कुख्यात वांटेड बदमाश गिरफ्तार