नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस और 'आप' का गठबंधन होना चाहिए. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन से इनकार कर दिया है. इसको लेकर कवि कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
हुड्डा का AAP के साथ गठबंधन से इनकार, कुमार विश्वास ने ऐसे कसा तंज - poet
सीएम केजरीवाल ने हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की बात कही थी. हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन से इनकार कर दिया है. इसको लेकर कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तंज कसा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होना चाहिए. इस पर हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से गठबंधन की जरूरत नहीं है.
हुड्डा के इस बयान को शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इन्होंने भी लगभग मना कर दिया.' आपको बता दें, दिल्ली में गठबंधन ना होने पर भी कुमार विश्वास ने आप पर ऐसे ही तंज कसा था.