दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोटला मुबारकपुर: गेम ग्रुप के जरिए चलाता था सट्टा, पुलिस ने किया अरेस्ट - साउथ दिल्ली गैंबलर अरेस्ट

कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ अजय नेगी को मुखबिरों के जरिए सूचना मिली थी कि सेवा नगर कोटला मुबारकपुर के पास एक जुआरी/सट्टेबाज आएगा. जोकि मोबाइल फोन से ही सट्टा चलाता है. मामले की जानकारी पाते ही एसएचओ अजय नेगी ने एक पुलिस टीम का गठन कर दिया. इसके बाद मदर डेयरी बूथ सेवानगर के पास पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया.

bookie in south Delhi
पुलिस के हत्थे चढ़ा सट्टेबाज

By

Published : Aug 2, 2020, 10:40 AM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने एक जुआरी/सट्टेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में की गई है. जो 'यूनिक मॉड्स ऑपरेंडी' का उपयोग करके ऑनलाइन सट्टा चला रहा था. आरोपी के कब्जे से ₹12,500 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा सट्टेबाज
दरअसल, कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ अजय नेगी को मुखबिरों के जरिए सूचना मिली थी कि सेवा नगर कोटला मुबारकपुर के पास एक जुआरी/सट्टेबाज आएगा. जोकि मोबाइल फोन से ही सट्टा चलाता है. मामले की जानकारी पाते ही एसएचओ अजय नेगी ने एक पुलिस टीम का गठन कर दिया. जिसमें एएसआई राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल शैलेंद्र, और कॉन्स्टेबल ़
तेजपाल शामिल थे.

गेम ग्रुप के जरिए चलाता था सट्टा


जैसे ही आरोपी मदर डेयरी बूथ सेवानगर के पास आया. ठीक वैसे ही कोटला मुबारकपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी पहचान राजेश कुमार के रूप में की गई. उसके पास से 12500 नगद बरामद किया गया और एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया.

जिसमें आरोपी ने न्यू गेम ग्रुप (NEW GAME GROUP) बनाया था. उसी के जरिए वो सट्टा चलाने का काम कर रहा था. न्यू गेम के सदस्य थे और उसके साथ ही फोन में ऑडियो भी मिले हैं और तस्वीरें भी फोन में साक्ष्य के तौर पर मौजूद हैं.


पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि न्यू गेम ग्रुप का एडमिन वही है और एजेंट के रूप में काम करता था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो एक महीने के लिए ऑनलाइन सट्टा में शामिल था और कई सट्टा चलाने वालों के संपर्क में था. फिलहाल लगातार दिल्ली पुलिस आरोपी राजेश से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details