नई दिल्ली:दक्षिण पूर्व जिला के कोटला मुबारकपुर पुलिस ने 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही 4 लाख 16 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सचिन, अंकित, दिपांशु, विनय, लियाकत अली, दिनेश, विकाश चौधरी, मंदीप, नीलेश और गिरिराज के रुप में की गई है.
कोटला मुबारकपुर पुलिस ने 10 जुआरी पकड़े, 4 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद - कोटला मुबारकपुर पुलिस जुआरी
कोटला मुबारकपुर पुलिस ने 10 जुआरियों को पकड़ा है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों से 4 लाख 16 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं.
कोटला मुबारकपुर पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक्सआई में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसीपी कुलबीर सिंह ने केएमपुर थाने के एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें एटीओ सुनिल डागर, एसआई नीरज कुमार, बंसी लाल, एएसआई राजेश कुमार लाल सिंह, अशोक हेडकॉन्स्टेबल पवन और कॉन्स्टेबल शैलेंद्र को शामिल किया गया.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दिए गए पते पर जाकर पुलिस टीम ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.