नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने कोर्ट द्वारा घोषित एक महिला पीओ को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही महिला की पहचान नेहा के रूप में की गई है. आरोपी नेहा का सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने आरोपी का किया पीछा
बता दें कि पीएसआई दीपका के साथ हेड कांस्टेबल मिंटू को गश्त के दौरान जब सेवा नगर पहुंचे. जहां पर एक गुप्त मुखबिर ने पीओ नेहा के बारे में जानकारी दी. पुलिस कर्मचारी को देखते ही महिला आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन करीब 70-80 मीटर तक पीछा करने के बाद आरोपी को पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ लिया.