नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की कोटला मुबारकपुर पुलिस की पुलिसिंग पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दरअसल इस बार इसी थाने के एक हेड कॉन्स्टेबल पर साउथ एक्स पार्ट-2 में चाय की दुकान चलाने वाले से 5 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट की विजिलेंस यूनिट ने जांच की, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि डिस्ट्रिक्ट के पुलिस अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
इससे पहले इसी थाने के पुलिसवालों पर पुलिस चौकी में बैठकर जाम छलकाने का भी आरोप लगा था. एक पुलिसवाले ने विडियो में खुद पेग लगाने की बात कबूली थी. आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल ने चाय वाले से 4 साल पहले उनके यहां हेल्पर का काम करने वाले लड़के का वेरिफिकेशन न करवाने पर 1 लाख रुपये का चालान का डर दिखाकर 5 हजार की वसूली की थी. रुपये देने के बाद पीड़ित पम्मी ने स्थानीय आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेजिडेंट मनजीत सिंह चुग से मदद मांगी. इसके बाद चुग ने चाय वाले की आपबीती को कैमरे में रेकॉर्ड कर डीसीपी साउथ चंदन चौधरी के पास भेजा. डीसीपी ने तुरंत विजिलेंस जांच शुरू करवाई. पीड़ित का भी बयान दर्ज किया गया, जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.