नई दिल्लीःवो बहुत दिलकश था! उसकी बोलती आंखें सबको खामोश कर देती थी और चेहरे पर बड़ी तेजी से उभरते रंग सबको जैसे मंत्रमुग्ध कर देता था, पर अफसोस वो सितारा ठीक से उदय होने से पहले ही अस्त हो गया. मालूम है वो सितारा कौन था और किसने उस चमकते सितारे की रौशनी छीन ली. हम बात कर रहे हैं उस एक्टर की जिसकी एक्टिंग सच से भी एक बड़ा सच मालूम पड़ती थी.
वो एक्टर इरफान खान थे और न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक अत्यंत सूक्ष्म दैत्य जिसने इस मशहूर एक्टर को समय से पहले ही काल के गाल में समा दिया. अगर आप साइंस से ज्यादा मतलब नहीं रखते हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल एक नया शब्द है. इसने एक्टर इरफान खान का जो हस्र किया उससे यकीनन आप भी इससे खौफ खा गए होंगे. आप इसकी परछाई से भी दूर रहना चाहेंगे.
कोई कॉमन सिम्पटम्स नहीं
ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. पीके जुल्का के मुताबिक न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का कोई कॉमन सिम्पटम्स नहीं होता है. इसलिए प्राथमिक अवस्था में इसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है. यह मानव शरीर में अपनी उपस्थिति का कोई क्लू नहीं छोड़ता है. लेकिन अगर आप भाग्यशाली हैं तो अपनी किसी और सर्जरी या किसी और बीमारी की वजह से एक्स-रे करवाते हैं, तो शायद यह आपके डॉक्टर को दिख सकता है.
अगर गलती से भी इसने कोई लक्षण दिखा दी तो, आपका डॉक्टर उसके आकर और स्थिति के बारे में पता कर लेंगे. आपके शरीर में ऐसा जरूर कुछ अजीब होने लगता है, जिसे आप खुद नहीं समझ सकते हैं. ऐसी चीजों को बिल्कुल नजरअंदाज न करें. ऐसी चीजें आपको थोड़े से पल के लिए भी आपको महसूस हो सकती है. उसके बाद अचानक से वो गायब भी हो सकती है.
ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. पीके जुल्का बताते हैं कि न्यूरॉन और एंडोक्राइन सेल में बनने वाले ये ट्यूमर्स काफी रेयर होते हैं. ये उतने कॉमन नहीं होते हैं, जितने कि लंग कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर या माउथ कैंसर होते हैं. डॉ. जुल्का के मुताबिक न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर्स को ऑन्कोलॉजिस्ट केए- 67 इंडेक्स पर बढ़ते हुए देख पाते हैं. इस इंडेक्स पर सांसेर कोशिका के बढ़ने की रफ्तार को मापते हैं.
'इसे कैंसर नहीं मानते हैं'