दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: बहन के साथ पार्क में बैठा देख भाई ने युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला - Youth attacked with a knife

साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में एक शख्स ने अपनी बहन को किसी युवक के साथ पार्क में बैठा देख उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला
युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 7:55 PM IST

मालवीय नगर में युवक पर चाकू से हमला

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में बहन के साथ युवक को पार्क में बैठा देख भाई ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल युवक को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. पीड़ित युवक का आरोप है कि हमला लूटपाट का विरोध करने पर किया गया.

जानकारी के मुताबिक घायल युवक फैज अली मालवीय नगर इलाके में परिवार के साथ रहता है. यूपी के बंदायू में उसके मामा घोस मोहम्मद की शादी थी. जहां से एक दिन पहले ही परिवार के लोग लौटे थे. पीड़ित युवक ने बताया कि रविवार दोपहर वह पार्क में अपनी दोस्त के साथ बैठा था, इसी दौरान उस पर हमला हुआ. हमलावरों में से एक को उसने पहचान लिया जो लड़की का भाई है. हमले के दौरान उसकी दोस्त ने फैज को बचाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: कालिंदी कुंज में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

वारदात के बारे में फैज के पिता ने बताया कि उन्होंने फैज को 40 हजार कैश रुपये दिए थे. इसी बीच कुछ देर के बाद पता चला कि उसे चाकू मारा गया है. बताया कि आवारा किस्म के कुछ युवकों ने उनके बेटे के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया.

घायल को पहले नजदीक के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि फैज पर हमला उसके महिला मित्र के भाई और उसके साथी ने किया था. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि दूसरे को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details