नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग थाना दिल्ली में एक अलग ही पहचान बनाए हुए है. अगर कोरोल बाग थाने की बात करें, तो इस थाने में फुलवारी के साथ आम जनता के बैठने के लिए खास तरह की व्यवस्था की गई है. यह थाना किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगता है. यहां पर फरियादियों की बैठने के लिए अलग अलग बैंच बनाई गई है, इस थाना का किचन बिल्कुल फाइव स्टार होटल से कम नहीं है.
SHO मनिंदर सिंह की देखरेख करोल बाग थाने की बदली सूरत - करोल बाग थाना
एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग थाने खूबसूरत बना दिया गया है. यहां आम जनता के बैठने के लिए खास तरह की व्यवस्था की गई है.
करोल बाग थाने में जिम एक्सरसाइज करने के लिए हर तरह कि व्यव्स्था की गई है. पूरी थाने में हरी घास और फुलवारी लगाया गया है. अगर आम जनता की बात करें, तो उनके लिये हर तरह की सुविधा है. चाहे बारिश हो या धूप हर मौसम में ठहरने की व्यवस्था की गई है. ताकि फरियादी को कोई दिक्कत ना पेश आए.
थाने में साफ सफाई और बदलाव एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख किए गए हैं. मनिंदर सिंह अभी करोल बाग थाने में पोस्टेड है. सरिता विहार पुलिस स्टेशन और प्रीत विहार पुलिस स्टेशन सरोजनी नगर में भी मनिंदर सिंह रह चुके हैं, वहां भी उन्होंने थाने के सुधार के लिए काम किया है.