दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर पत्रकार पर हुआ हमला, दो घायल - Journalist attacked dakshinpuri

दक्षिणपुरी में शुक्रवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते करीब दर्जनभर लोगों ने एक पत्रकार के परिवार पर चाकू और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें पत्रकार विजय कुमार और उनके बड़े भाई घायल हो गए.

Journalist attacked
पत्रकार पर हुआ हमला

By

Published : Mar 21, 2021, 2:01 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:54 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणपुरी में एक पुरानी रंजिश में पत्रकार के परिवार के साथ कुछ लोग भिड़ गए. बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान चाकू और ईंट-पत्थर से हमला किया गया. हमले में एक पत्रकार और उनके भाई भी घायल हो गए.

पत्रकार पर हुआ हमला
पीड़ित पत्रकार का कहना है कि जान बचाने के लिए परिवार के लोग अपने घर में बंद हो, तो हमलावरों ने भद्दी-भद्दी गालियों के साथ घर पर पत्थराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने 100 नंबर पर कॉल की. जानकारी मिलते ही तत्काल दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रही है. घायल परिवार के सदस्यों को मेडिकल के लिए एम्स भेजा गया था, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें-शहीदी दिवस पर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे हजारों किसान और नौजवान

विजय ने कुछ आरोपियों के नाम बताये. जिनमें श्याम, रोहित, सनी, संदीप, ऋिषभ, मुकेश राकेश आदि शामिल हैं. अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. झगड़ा और रंजिश किस बात को लेकर चल रही है इसकी जानकारी नहीं है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details