नई दिल्ली: जेएनयू में विंटर सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है. बता दें कि अब 17 जनवरी तक छात्र विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके लिए कोई भी विलंब शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन इसके बाद छात्र विलंब शुल्क के साथ 9 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मालूम हो कि इससे पहले दो बार रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई जा चुकी है.
फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख
जेएनयू में विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख अब 17 जनवरी कर दी गई है. इसके बाद 9 फरवरी तक छात्र विलंब शुल्क के साथ एडमिशन ले सकते हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख निकल जाने के बाद 7 दिन ( 20 जनवरी से 26 जनवरी) के अंदर रेजिस्ट्रेशन कराने पर ₹100 प्रतिदिन शुल्क देना होगा.
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख के 14 दिन ( 20 जनवरी से 2 फरवरी ) के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने पर ₹200 प्रतिदिन और 21 दिन ( 20 जनवरी से 9 फरवरी ) के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने पर ₹500 प्रतिदिन के मुताबिक विलंब शुल्क देना पड़ेगा.
विदेशी छात्रों के लिए विलंब शुल्क निर्धारित किया
विदेशी छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख निकल जाने के बाद रजिस्ट्रेशन 7 दिन (20 जनवरी - 26 जनवरी) के अंदर कराने पर ट्यूशन फीस का 5 फ़ीसदी, 14 दिन ( 20 जनवरी से 2 फरवरी ) के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने पर ट्यूशन फीस का 10 फ़ीसदी और 21 दिन (20 जनवरी से 9 फरवरी) के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने पर ट्यूशन फीस का 15 फ़ीसदी देना होगा.