दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BBC Documentary Controversy: JNU प्रशासन की चेतावनी- कैंपस में हुई स्क्रीनिंग तो होगी कड़ी कार्रवाई - डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए एक पैम्फलेट

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बीबीसी की डाक्यूमेंट्री की परिसर में स्क्रीनिंग करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर किसी भी छत्र संगठन ने जेएनयू प्रशासन से अनुमति नहीं ली है. अगर इसकी स्क्रीनिंग की गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 8:53 AM IST

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बीबीसी की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर चेतावनी दी है. कहा गया है कि चूंकि केंद्र ने इस डॉक्यूमेंट्री को देशभर में बैन कर दिया है. ऐसे में जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जेएनयू प्रशासन का यह बयान तब आया है, जब कुछ छात्रों के समूह ने मंगलवार को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए एक पैम्फलेट जारी किया था.

एडवाइजरी के मुताबिक, जवाहर लाल नेहरू स्टूडेंट्स यूनियन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडियाः द मोदी क्वेश्चन' की स्क्रीनिंग की अनुमति जेएनयू प्रशासन से नहीं मांगी है. इस तरह की अवैध गतिविधि से जेएनयू परिसर की शांति और सौहार्द बिगड़ सकती है. जेएनयू ने यह बयान तब जारी किया है जब जेएनयूएसयू ने एक पैम्फलेट जारी किया था, जिसमें 24 जनवरी को रात नौ बजे टेफ्लास में बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की बात कही थी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने DPS रोहिणी की मान्यता रद्द करने के नोटिस पर लगाई रोक

एडवाइजरी में कहा गया है कि इस तरह के इवेंट के लिए जेएनयू प्रशासन से किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई है. जेएनयू प्रशासन ने इस तरह की कोई भी गतिविधि को तत्काल रद्द करने को कहा है. अगर इस चेतावनी के बाद भी इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बता दें, पिछले हफ्ते भारत सरकार ने बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा पीस कहते हुए रद्द कर दिया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब बताया गया है. इसमें गुजरात दंगों में पीएम मोदी की कथित भूमिका की बात कही गई है. इसी को लेकर विवाद हो रहा है.

(इनपुट- ANI)

ये भी पढ़ेंः एक बार जज बन गए, फिर न तो चुनाव, न जनता का करना पड़ता है सामना : कानून मंत्री

Last Updated : Jan 24, 2023, 8:53 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details