नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लेफ्ट और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. जिसमें कई लोगों को काफी चोट आई है. वहीं जेएनयू में छात्रों के बीच हुई झड़प की सूचना मिलते ही स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव भी जेएनयू पहुंचे. इस दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी हुई और उनके साथ धक्का मुक्की भी हुई.
JNU बवाल: योगेंद्र यादव ने की निंदा, कुलपति के इस्तीफे की मांग की - जेएनयू फीस विवाद
जेएनयू में छात्रों के बीच हुई झड़प की सूचना मिलते ही स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव भी जेएनयू पहुंचे. इस दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी हुई और उनके साथ धक्का मुक्की भी हुई.
योगेंद्र यादव
'जेएनयू के कुलपति को इस्तीफा देना चाहिए'
वहीं इस घटना की योगेंद्र यादव ने निंदा की और कहा कि जेएनयू के इतिहास में पहली बार ऐसा कुछ देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जेएनयू के कुलपति प्रो एम. जगदीश कुमार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.