नई दिल्ली: रविवार को जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने इसमें दंगा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा लगाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच जल्द ही क्राइम ब्रांच को सौंपी जा सकती है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की पहली FIR , क्राइम ब्रांच कर सकती है जांच
रविवार को JNU में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच जल्द ही क्राइम ब्रांच को भी सौंपी जा सकती है.
'छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट'
जानकारी के मुताबिक रविवार को नकाब पहने हुए कुछ बदमाशों ने जेएनयू कैंपस में छात्रों पर हमला बोल दिया. यहां पर छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की गई. जिसमें लगभग 21 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के चलते पूरे कैंपस में पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने फिलहाल वहां सुरक्षा के बंदोबस्त कर रखे हैं जिसकी वजह से हालात सामान्य हैं.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से होगी बदमाशों की पहचान
डीसीपी देवेंद्र आर्य का कहा है कि इस घटना को लेकर कैंपस में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज पुलिस ने प्रशासन से मांगी है. इसके जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि हिंसा में कौन बदमाश शामिल थे. इसके साथ ही घायल छात्रों का बयान भी दर्ज किया जाएगा ताकि आरोपियों के बारे में सुराग मिल सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.