दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU हिंसा की जांच के लिए कुलपति प्रो. जगदीश कुमार ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी - जेएनयू कुलपति

जेएनयू हॉस्टल में हुई हिंसा की जांच को लेकर कुलपति प्रो.जगदीश कुमार की ओर से 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. कुलपति ने घटना की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.

JNU hostels violence update
जेएनयू हिंसा

By

Published : Jan 10, 2020, 8:56 AM IST

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा की जांच करने के लिए जेएनयू के कुलपति प्रो.जगदीश कुमार की ओर से 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. ये कमेटी पांच जनवरी को हुई घटना की छानबीन कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. रविवार को जेएनयू हॉस्टल में हुई हिंसा की घटना का पूरे देश में विरोध चल रहा है.

जेएनयू कुलपति प्रो.जगदीश कुमार ने बनाई जांच कमेटी

वहीं छात्रों में भी इसको लेकर खासा आक्रोश है. इस मामले की जांच को लेकर जेएनयू कुलपति प्रो.जगदीश कुमार की ओर से 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.

जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
कुलपति की ओर से गठित इस समिति में प्रोफेसर सुशांत मिश्रा, प्रो. मजहर आसिफ, प्रो. सुधीर प्रताप सिंह, प्रो. संतोष शुक्ला और डॉ. भास्वती दास शामिल हैं. बता दें कि कुलपति ने इस समिति को 5 जनवरी को हुई घटना की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details