नई दिल्ली :जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित ने जेएनयू के छात्रों को सावधान (JNU VC cautions) किया है. साथ ही सभी छात्रों, कर्मचारियों और फैकल्टी से अनुरोध किया है कि वे सावधान रहें और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें. दरअसल, जेएनयू की वीसी का यह बयान जापान, अमेरिका, ब्राजील और चीन में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए बुधवार को आया है. जेएनयू के ट्विटर हैंडल से छात्रों को आगाह किया गया है. साथ ही भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक पत्र भी साझा किया गया है. जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कोविड से संबंध में जो भी निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा.
कोरोना के केस 10 से भी कम : राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना के केस 10 से भी कम आ रहे हैं. 20 दिसंबर को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 7 मरीज संक्रमित मिले हैं,जबकि करीब 2700 टेस्ट हुए हैं. फिलहाल, दिल्ली में स्थिति ठीक है लेकिन देखने में मिल रहा है कि अधिकांश लोग बिना मास्क पहने ही घर से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडा: नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका