दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू की वीसी ने छात्रों को सावधान किया, बोलींं- खतरा अभी नहीं टला - VC cautions students

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित ने कोरोना को लेकर छात्रों को सावधान किया (VC cautions students) है. दुनिया के देशों में फैल रहे कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने सावधान रहने और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को कहा है. अपने ट्वीट में कुलपति ने कहा है कि खतरा अभी टला नहीं है.

जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित
जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित

By

Published : Dec 21, 2022, 2:45 PM IST

नई दिल्ली :जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति प्रो. शांतिश्री डी. पंडित ने जेएनयू के छात्रों को सावधान (JNU VC cautions) किया है. साथ ही सभी छात्रों, कर्मचारियों और फैकल्टी से अनुरोध किया है कि वे सावधान रहें और कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें. दरअसल, जेएनयू की वीसी का यह बयान जापान, अमेरिका, ब्राजील और चीन में कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए बुधवार को आया है. जेएनयू के ट्विटर हैंडल से छात्रों को आगाह किया गया है. साथ ही भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक पत्र भी साझा किया गया है. जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कोविड से संबंध में जो भी निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा.


कोरोना के केस 10 से भी कम : राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना के केस 10 से भी कम आ रहे हैं. 20 दिसंबर को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 7 मरीज संक्रमित मिले हैं,जबकि करीब 2700 टेस्ट हुए हैं. फिलहाल, दिल्ली में स्थिति ठीक है लेकिन देखने में मिल रहा है कि अधिकांश लोग बिना मास्क पहने ही घर से बाहर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडा: नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका

सभी राज्यों को भेजी गई चिट्ठी : बाहरी देशों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से भारत सरकार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी राज्यों को पत्र भी लिखा गया है. पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वायरस के नए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित पाए गए नमूनों के जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाने का आग्रह किया. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस तरह की कवायद देश में वायरस के नए स्वरूप का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को सुनिश्चित करेगी.

मास्क एक बार फिर अनिवार्य :स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली सरकार नजर बनाई हुई है.ऐसा माना जा रहा है कि राजधानी में एक बार फिर से मास्क को अनिवार्य किया जाएगा.साथ ही टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. वहीं, सिविल डिफेंस वोलिंटीयर की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details