नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हॉस्टल मैनुअल और फीस में हुई बढ़ोतरी के रोलबैक की मांग को लोकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन एक महीने से लगातार जारी है. यूजीबीएम में हुई बातचीत के बाद छात्रों ने निर्णय लिया कि जब तक सर्कुलर नहीं होगा वापस तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
परीक्षाओं का करेंगे छात्र बहिष्कार
इस जारी प्रदर्शन में छात्र आगामी परीक्षाएं ,असाइनमेंट सहित सभी अकादमिक गतिविधियों का भी बहिष्कार करेंगे. बता दें कि 12 दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं.
अकादमिक गतिविधियों में देरी के लिए जेएनयू प्रशासन जिम्मेदार
इस पूरे मामले के तहत जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियों में जो देरी हो रही है, उसके लिए जेएनयू प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांगे मान लेता है तो हम सभी अपनी कक्षा में जाने के लिए तैयार हैं लेकिन प्रशासन बातचीत ही नहीं करना चाहती.