दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU छात्रसंघ चुनाव: प्रशासन नहीं चाहता कांउटिंग सुचारू रूप से हो- सारिका चौधरी - JNU student election

जेएनयू में छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुक्रवार देर रात 9:00 बजे शुरू होनी थी. लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद मतगणना समय से शुरू नहीं हो पाई है. इस पर मौजूदा छात्र संघ ने कहा कि प्रशासन नहीं चाहता है कि छात्रसंघ चुनाव की मतगणना समय रहते हो सके.

JNU छात्रसंघ चुनाव ETV BHARAT

By

Published : Sep 7, 2019, 6:20 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू में छात्र संघ चुनाव की मतगणना आखिरकार शुरू हो गई है. बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार देर रात 9:00 बजे शुरू होनी थी. लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद मतगणना समय से शुरू नहीं हो पाई.

वहीं वोटों की गिनती करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने सभी पार्टी की बैठक बुलाकर देर रात मतगणना पर फैसला लिया. जिसके बाद मतगणना रात को 11:55 पर शुरू हुई लेकिन कुछ ही देर में रोकनी पड़ी. जिस पर मौजूदा छात्र संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन नहीं चाहता है कि छात्रसंघ चुनाव की मतगणना समय रहते हो सके.

छात्रसंघ चुनाव के परिणाम पर 17 सितंबर तक रोक

प्रशासन पर लगाए आरोप
बता दें कि जेएनयू छात्र चुनाव की मतगणना करीब 10 घंटे रुकने के बाद एक बार फिर शुरू हो गई है. वहीं इसको लेकर उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि जेएनयू प्रशासन शुरू से ही छात्रसंघ चुनाव में हस्तक्षेप करता रहा है. वो नहीं चाह रहा है कि इस बार जेएनयू छात्रसंघ चुनाव सुचारू रूप से हो जाए.

मतगणना देर रात रोक दी गई
सारिका ने कहा कि अगर मतगणना रविवार शाम तक पूरा नहीं होती है तो मतदान अमान्य हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर चुनाव अधिकारी ने देर रात सभी पार्टियों की बैठक में यह फैसला लिया था. जिसके बाद काउंटिंग रात को 11:55 पर शुरू हो सकी थी लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के चलते कुछ ही देर में रुक गई थी. उसके बाद सुबह तक नहीं शुरू हो सकी थी. चौधरी ने बताया कि आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद वोटों की गिनती दोपहर 12:10 पर एक बार फिर शुरू हुई है.

रिजल्ट घोषित करने पर रोक
वहीं सारिका चौधरी ने कहा कि कोर्ट ने रिजल्ट नहीं घोषित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने यह कहीं भी नहीं कहा है कि वोटों की गिनती नहीं की जाएगी या उसे सीलबंद लिफाफे में दी जाएगी. केवल रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगाई गई है. बता दें कि कुछ छात्रों ने जेएनयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने छात्रसंघ चुनाव के परिणाम पर 17 सितंबर तक रोक लगा दी थी.

वोटों की गिनती शुरू
बता दें कि जेएनयू में हुए छात्रसंघ चुनाव की मतगणना में सबसे पहले सेंट्रल पैनल के लिए स्कूल आफ लैंग्वेज और स्कूल ऑफ बायो टेक्नोलॉजी में काउंसिल पद की वोटों की गिनती शुरू हुई है.
जिसमें रुझान शाम तक आने की उम्मीद है. मालूम हो कि जेएनयू में बैलेट पेपर से वोटिंग होती है. जिसके चलते काउंटिंग में समय लगने की उम्मीद है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details