नई दिल्ली: जेएनयू के छात्रों की बढ़ी हुई हॉस्टल मैनुअल को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार को जेएनयू का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे थे.
JNU Protest: सुरक्षा के बीच शिक्षा मंत्री और VC को पुलिस ने निकाला - बढ़ी हुई हॉस्टल मैनुअल को लेकर प्रदर्शन
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को करीब 9 घंटे तक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अंदर रहने के लिए छात्रों ने मजबूर कर दिया.
वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को करीब 9 घंटे तक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अंदर रहने के लिए छात्रों ने मजबूर कर दिया.
पुलिस ने निकाला बाहर
बता दें कि शाम 4:30 बजे भारी पुलिस की मौजूदगी के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को पुलिस अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से बाहर निकालने में कामयाब हुई. लेकिन इस दौरान छात्र करीब 500 मीटर तक उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए नजर आए और भारी पुलिस की मौजूदगी के बीच उन्हें समारोह स्थल से बाहर निकाला जा सका.