दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: बारिश के दौरान भी वोट देने के लिए लाइन में खड़े रहे छात्र - ईटीवी भारत

पूर्व छात्र संघ की उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि यह ही तो जेएनयू है जो हर परिस्थिति में काम करने के लिए खड़ा रहता है.

: बारिश के दौरान भी वोट देने के लिए लाइन में खड़े रहे छात्र etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : JNU में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. मतदान के दौरान बारिश हुई लेकिन मतदाताओं का जोश बरकरार रहा और वह वोट देने के लिए लाइन में खड़े रहे. इस दौरान समर्थक अपने उम्मीदवार के पक्ष में लाइन में खड़े छात्रों से वोट करने की अपील करते रहे.

: बारिश के दौरान भी वोट देने के लिए लाइन में खड़े रहे छात्र

'जेएनयू को बचाने के लिए वोट करें'

पूर्व छात्र संघ की उपाध्यक्ष सारिका चौधरी ने कहा कि यह ही तो जेएनयू है जो हर परिस्थिति में काम करने के लिए खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी छात्र वोट देने के लिए आ रहे हैं एक ही बात कह रहे हैं कि जेएनयू को बचाने के लिए वोट करें.

'इस बार जेएनयू में बदलाव होगा'

एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष जांगिड़ ने कहा कि इसी तरह से जेएनयू में हर चीज पहली बार हो रही है वह चाहे लेफ्ट यूनिटी के गठबंधन में हो कि एसएफआई अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही है जबकि हर साल आइसा अध्यक्ष पद पर लड़ती आ रही थी तो यह बारिश भी उसी बदलाव की ओर ही संकेत कर रही है. अब उम्मीद है कि इस बार जेएनयू में बदलाव होगा और एबीवीपी सेंट्रल पैनल की चारों सीट बड़े अंतर से जीतने जा रही है.

छात्रा निधि त्रिपाठी ने कहा कि यह उत्साह लोकतंत्र के जश्न को मनाने और एक ज़िम्मेदार छात्रसंघ को चुने का तो उसी को ध्यान में रखकर बारिश के बावजूद छात्र लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details