दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU के पूर्व छात्रों ने प्रशासन और छात्रों से शांति बहाल करने की अपील की - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

एएजे ने कहा कि जेएनयू परिसर में इस तरह का विरोध और नारेबाजी कुछ नई नहीं है. हमने भी इस तरह के वातावरण में सांस ली है और यह सब झेला है. उन्होंने कहा कि हमारे सीनियर्स ने हमें राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर अपनी सोच को विस्तार देकर चीजों को देखने की सीख दी है और वही सीख छात्रों को भी देना चाहेंगे.

पूर्व छात्रों ने शांति की अपील की

By

Published : Nov 17, 2019, 7:15 AM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रशासन के बीच चल रहे बढ़ी हुई फीस के तनाव को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रों के संघ एलुमनाई एसोसिएशन जेएनयू (एएजे) ने चिंता जताई है. साथ ही छात्र और प्रशासन से जेएनयू परिसर में शांति बहाल करने और विवाद खत्म करने की अपील की है.

JNU के पूर्व छात्रों ने शांति बहाल करने की अपील की

'विरोध और नारेबाजी कुछ नई नहीं है'

एएजे ने कहा कि जेएनयू परिसर में इस तरह का विरोध और नारेबाजी कुछ नई नहीं है. हमने भी इस तरह के वातावरण में सांस ली है और यह सब झेला है. उन्होंने कहा कि हमारे सीनियर्स ने हमें राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर अपनी सोच को विस्तार देकर चीजों को देखने की सीख दी है और वही सीख छात्रों को भी देना चाहेंगे. साथ ही एएजे ने कहा कि सभी जेएनयू के एलुमिनाई राजनीतिक स्तर से ऊपर उठकर जेएनयू कैंपस में व्याप्त इस माहौल को लेकर काफी चिंतित है.

एएजे ने समझौता करने की सलाह दी

एएजे प्रदर्शनकारी छात्रों और जेएनयू प्रशासन दोनों को आमने-सामने बैठकर समझौता करने और समस्याओं को सुलझाने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि एलुमिनाई संघ भी पूरी कोशिश करेगा कि जल्दी ही समस्या का कोई समाधान निकाला जा सके. एएजे ने कहा कि यह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण जयंती का अवसर है और विश्वविद्यालय के 50 साल पूरे होने पर उन्होंने उम्मीद की थी कि परिसर में विभिन्न उत्सव, समारोह का आयोजन किया जा रहा होगा. लेकिन यहां तो स्तिथि तनावपूर्ण और चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details