नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में चल रही विंटर सेमेस्टर की पंजीकरण प्रक्रिया एक बार फिर बाधित हो गई है. वहीं जेएनयू रजिस्ट्रार प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने कम्युनिकेशन एंड इनफार्मेशन सर्विसेज (सीआईएस) के परिसर में तोड़फोड़ कर पंजीकरण प्रक्रिया बाधित की. प्रदर्शनकारी छात्रों की इस हरकत पर जेएनयू प्रशासन ने नाराजगी जताई और कहा कि जेएनयू हर हाल में छात्रों के साथ खड़ा है और जल्दी ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
JNU में आंदोलनकारी छात्रों ने सर्वर रूम में की तोड़फोड़ दो महीने से छात्रों का प्रदर्शन जारी
बता दें कि जेएनयू के छात्र लगभग दो महीने से बढ़ी हुई फीस और हॉस्टल मैनुअल के रोलबैक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने मानसून सेमेस्टर की परीक्षाओं का भी बहिष्कार कर दिया था. साथ ही एक जनवरी से शुरू हुई विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन करवाने से मना कर दिया. जहां छात्र खुद विंटर सेमेस्टर में पंजीकरण नहीं करा रहे. वहीं वह दूसरे छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया भी लगातार बाधित कर रहे हैं. इसको लेकर जेएनयू की रजिस्ट्रार ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्र अपनी सीमाएं लांघकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.
उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व म्युनिकेशन एंड इनफार्मेशन सर्विसेज के परिसर की खिड़की दरवाजे तोड़कर जबरन सर्वर रूम में घुस आए, जहां उन्होंने सभी सरवर बंद कर दिए और फाइबर ऑप्टिक केबल को भारी क्षति पहुंचाई. साथ ही पावर सप्लाई भी बंद कर दी और बायोमैट्रिक सिस्टम भी तोड़ डाले. वहीं उन्होंने इस तोड़फोड़ के साथ-साथ नारेबाजी भी शुरू कर दी और वहां मौजूद तकनीकी स्टाफ को सर्वर रूम में ना घुसने की चेतावनी दी, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक बार फिर बाधित हो गई.
पंजीकरण के लिए मुहैया कराए गए हैं विकल्प
उन्होंने बताया कि इतना सब होने के बाद भी टेक्निकल स्टाफ ने सुरक्षाकर्मियों की सहायता से दोबारा सर्वर रूम में प्रवेश कर सीआईएस को एक्सेस कर लिया है और जल्दी ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने विंटर सेमेस्टर के लिए पंजीकरण कर रहे छात्रों की सहायता के लिए पंजीकरण के कई विकल्प भी मुहैया करा दिए हैं.
'जेएनयू छात्रों के साथ खड़ा है'
जेएनयू प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वह ऐसे किसी भी शरारती तत्व के बहकावे में ना आए जो गैर कानूनी तरीके से विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिलाया कि विश्वविद्यालय हर परिस्थिति में अपने छात्रों के साथ खड़ा है और पूरा प्रयास करेगा कि बिना किसी बाधा के पंजीकरण प्रक्रिया समय से पूरी हो जाए.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को भी कुछ नकाबपोश शरारती तत्वों द्वारा सर्वर रूम पर कब्जा कर लिया गया था, जहां उन्होंने सर्वर डाउन कर दिया था. जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बाधित हो गई थी और उनकी इस हरकत पर जेएनयू प्रशासन ने सख्त कार्यवाई करने की बात भी कही थी.