नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर किए गए तमाम प्रयासों और ऑनफील्ड कर्मचारियों से लगातार बात करने के बाद आखिरकार साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बीएम मिश्रा की मेहनत रंग लाई है. साउथ दिल्ली में बने 10 हजार बेड के कोविड केयर सेंटर के लिए रिलायंस JIO फ्री नेटवर्क कनेक्टिविटी देगी. कंपनी की ओर से एक टीम गुरुवार को डीएम से मिली और इसके लिए तैयार भी हो गई है.
कंपनी ने दिखाया सकारात्मक रवैया
दरअसल, अलग-अलग कंपनियों से मिले सहयोग के बाद उक्त सेंटर में नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए जिला प्रशासन परेशान था. पिछले ही दिनों डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के ट्विटर अकाउंट से जीओ से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी(CSR) के तहत इसमें मदद करने के लिए कहा गया था. सोशल मीडिया पर इस ट्वीट का समर्थन करते हुए लोगों ने इसे खूब लाइक-रिट्वीट किया. वहीं कंपनी ने भी इस पर सकारात्मक रवैया दिखाया.
मिश्रा ने बताया कि JIO की टीम उनसे मिलने आई थी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही बस काम शुरू होने वाला है. साथ ही वो कंपनी के जवाब से खुश है और इसकी सराहना करते हैं.