नई दिल्लीः बेटी से मिलने रात 10 बजे पंजाब के लुधियाना शहर के लिए परिवार रवाना हुआ. रात करीब 2 बजे बदमाशों ने घर में सेंध लगाकर करीब 40 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जो घर का मैन गेट का ताला तोड़कर घर के भीतर जाते हुए दिख रहे हैं.
चारों बदमाश कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे. नेब सराय थाना इलाके के खानपुर के इस केस में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह अब सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र भल्ला परिवार समेत खानपुर के देवली रोड स्थित जवाहर पार्क में परिवार समेत रहते हैं. उनकी प्लास्टिक के सामान की दुकान है. वह मंगलवार रात करीब 10 बजे परिवार समेत अपनी बेटी के घर पंजाब लुधियान के लिए रवाना हुए.