दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: अधिवक्ता के घर हुई 2 करोड़ रुपये के आभूषण व अन्य सामान की चोरी, आरोपी गिरफ्तार - delhi crime news

दिल्ली में एक अधिवक्ता के घर लगभग दो करोड़ रुपये की कीमत की घड़ियों आभूषणों व अन्य चीजों की चोरी का मामला सामने आया (Jewelery and other items worth Rs 2 crore stolen) है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jewelery and other items worth Rs 2 crore stolen
Jewelery and other items worth Rs 2 crore stolen

By

Published : Dec 30, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 1:21 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के किंग्स कोर्ट में रहने वाले अधिवक्ता के घर से लगभग दो करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी के मामला सामने आया है (Jewelery and other items worth Rs 2 crore stolen), जिसमें पुलिस ने करीब 40 सीसीटीवी कैमरा की पड़ताल करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. अधिवक्ता के घर चोरी तब हुई थी, जब वह अपने परिवार के साथ थाईलैंड गए हुए थे. 26 दिसंबर को उनके घर पर चोरी का खुलासा हुआ था.

साउथ दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शोएब खान उर्फ लाला है और उसकी उम्र 27 साल है. आरोपी लाला बड़ा डेयरी की गुरु नानक देव कॉलोनी का निवासी है और वह पहले घर के मालिक और पीड़ित अर्शदीप सिंह के घर पर काम करता था. आरोपी ने घर से देश-विदेश की महंगी 12 घड़ियां, (जिनमें सोने और हीरे की घड़ियां शामिल थी), सोने और हीरे की ज्वेलरी, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया था. चोरी किए गए सामान की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: कीर्ति नगर में चोरों ने की करीब 20 लाख के गहने और नकदी की चोरी, पुलिस के हाथ खाली

इस मामले में हरि सिंह नाम के शख्स ने 26 दिसंबर को पीसीआर कॉल की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि उनका भतीजा अर्शदीप सिंह, जी के टू किंग्स कोर्ट बी ब्लॉक में रहता है. 23 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ थाईलैंड घूमने गया था, जिसके बाद 26 दिसंबर को घर के केयरटेकर प्रदीप ने जब घर खोलकर देखा तो चोरी का पता लगा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शोएब खान उर्फ लाला है और उसके कब्जे से चोरी की गई पूरी ज्वेलरी, नगदी बरामद कर ली गई है. आरोपी ड्रग्स लेने का आदी है और उसके खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी को कैसे पता लगा कि अधिवक्ता अपनी फैमिली के साथ थाईलैंड गया हुआ है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के रणहौला इलाके में ज्वेलरी शॉप में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 30, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details