नई दिल्ली: उर्दू जबान और हिन्दुस्तानी तहजीब को समर्पित, दुनियाभर में मशहूर अदबी त्योहार 'जश्न-ए-रेख्ता' के 8वें संस्करण का आगाज नई दिल्ली में हुआ. शुक्रवार को इसकी भव्य शुरुआत मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मशहूर संगीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर की मौजूदगी में किया गया. तीन दिवसीय जश्न का शुभारंभ महफिल-खाना के भव्य पंडाल में रेख्ता फाउंडेशन के संस्थापक संजीव सराफ ने किया.
किताबों का हो रहा डिजिटलाइजेशन: संस्थापक संजीव सराफ ने रेख़्ता फाउंडेशन की विभिन्न उपलब्धियों से लोगों को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि पिछले बारह महीनों में रेख्ता फाउंडेशन की सरगर्मियां तेज से तेजतर होती जा रही हैं. तेजी से उर्दू भाषा की किताबों का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि जल्द गुजराती भाषा की वेबसाइट भी शुरू की जाएगी.
उद्घाटन समारोह के बाद गजल, सूफी और गायन के विशेष रूप से क्यूरेटेड शो ने पहले दिन की शोभा में चार चांद लगा दिए. इस दौरान संगीतकार और निर्देशक विशाल भारद्वाज और गायिका रेखा भारद्वाज ने अपने प्रसिद्ध गीतों जैसे कबीरा आदि से सभी दर्शकों का मन मोह लिया.
अगले महीने दुबई में आयोजन: जावेद अख्तर ने बताया कि अगले महीने जश्न-ए-रेख्ता दुबई में भी आयोजित की जाएगी. जावेद अख़्तर ने अपने संबोधन में उर्दू भाषा के लिए संजीव सराफ के प्रयासों की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ नज़्में भी सुनाई. इसी दौरान रेख़्ता लर्निंग नाम की वेबसाइट का उद्घाटन भी किया गया.