दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 10:57 PM IST

ETV Bharat / state

ध्यानचंद स्टेडियम में जश्न-ए- रेख़्ता का शानदार आगाज, रेख़्ता फाउंडेशन की उपलब्धियों से लोगों को कराया गया रूबरू

Jashne Rekhta grand debut: दुनियाभर में मशहूर अदबी त्यौहार 'जश्न-ए-रेख्ता' के 8वें संस्करण का आगाज शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मशहूर संगीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर की मौजूदगी में किया गया. अगले महीने जश्न-ए-रेख्ता का आयोजन दुबई में भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उर्दू जबान और हिन्दुस्तानी तहजीब को समर्पित, दुनियाभर में मशहूर अदबी त्योहार 'जश्न-ए-रेख्ता' के 8वें संस्करण का आगाज नई दिल्ली में हुआ. शुक्रवार को इसकी भव्य शुरुआत मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मशहूर संगीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर की मौजूदगी में किया गया. तीन दिवसीय जश्न का शुभारंभ महफिल-खाना के भव्य पंडाल में रेख्ता फाउंडेशन के संस्थापक संजीव सराफ ने किया.

किताबों का हो रहा डिजिटलाइजेशन: संस्थापक संजीव सराफ ने रेख़्ता फाउंडेशन की विभिन्न उपलब्धियों से लोगों को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि पिछले बारह महीनों में रेख्ता फाउंडेशन की सरगर्मियां तेज से तेजतर होती जा रही हैं. तेजी से उर्दू भाषा की किताबों का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि जल्द गुजराती भाषा की वेबसाइट भी शुरू की जाएगी.

उद्घाटन समारोह के बाद गजल, सूफी और गायन के विशेष रूप से क्यूरेटेड शो ने पहले दिन की शोभा में चार चांद लगा दिए. इस दौरान संगीतकार और निर्देशक विशाल भारद्वाज और गायिका रेखा भारद्वाज ने अपने प्रसिद्ध गीतों जैसे कबीरा आदि से सभी दर्शकों का मन मोह लिया.

अगले महीने दुबई में आयोजन: जावेद अख्तर ने बताया कि अगले महीने जश्न-ए-रेख्ता दुबई में भी आयोजित की जाएगी. जावेद अख़्तर ने अपने संबोधन में उर्दू भाषा के लिए संजीव सराफ के प्रयासों की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ नज़्में भी सुनाई. इसी दौरान रेख़्ता लर्निंग नाम की वेबसाइट का उद्घाटन भी किया गया.

उर्दू भाषा सीखने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक अद्भुत प्लेटफॉर्म है जहां विभिन्न कोर्सेज़ एवं मास्टरक्लासों के माध्यम से उर्दू अदब की बुनियादी तालीम मुहैय्या करायी जाएगी. किसी भाषा को समर्पित सबसे बड़े उत्सव जश्न-ए-रेख्ता में इस वर्ष कुल 4 स्टेज और 150 से अधिक कलाकारों की उपस्थिति में 60 से भी अधिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इस वर्ष यह जश्न मशहूर शायर मीर-तक्ती-मीर को भी समर्पित है.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में नृत्य नाटक का अयोजन, विश्व को दिया सद्भावना का संदेश

शनिवार को ये जमाएंगे महफिला: जश्न के दूसरे दिन जावेद अख़्तर, वसीम बरेलवी, अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, वरुण ग्रोवेर, स्वानन्द किरकिरे, उस्ताद शुजाअत खान, मुज़फ्फ़र अली, गीतांजलि श्री रहमान अब्बास आदि चर्चित कलाकारों की मौजूदगी में किस्सागोई, कव्वाली, मुशायरा, खुली नशिस्त (उर्दू कविता का खुला घर), नारीवादी लेखन, उर्दू का सौंदर्यशास्त्र और मीडिया आदि में उर्दू की उपस्थिति जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बच्चों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका दे रही श्री रामलीला कमेटी, बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details