नई दिल्ली: कोरोना महामारी का प्रकोप कहर बरपा रहा है. मामलों की रफ्तार कम करनें के लिए सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है. इस वजह से दैनिक कामगारों पर काफी असर पड़ा है. उन्हें 2 वक्त का खाना जुटाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में अलग-अलग इलाके में जनमन फाउंडेशन की तरफ से लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा जा रहा है. जिससे इस भीषण महामारी में कोई भी परिवार भूखा न रहे.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
लॉकडाउन लगने की वजह कामकाज बंद होनें से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए देखते संस्था के सदस्यों ने खुद मोर्चा संभाला है और इलाके के ऐसे जरूरतमंद लोगों को लगातार खाना खिला रहे हैं. ताकि इन लोगों को गुजर-बसर करनें में कोई समस्या न हो. इसके साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए इन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.
संस्था पहुंचा रही है जरूरतमंद लोगों को खाना ये भी पढ़ें:-अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, पढ़ें ये रिपोर्ट...
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल और CNG के रेट, पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट...