नई दिल्ली: एमसीडी पर अक्सर गंदगी, लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के तहत साउथ एमसीडी ने एक मिसाल पेश करते हुए जनकपुरी का वार्ड 16S को दिल्ली एमसीडी का पहला मॉडल वार्ड बना दिया है.
जहां कूड़े का निस्तारण 100 फीस होने लगा है. और यह साउथ एमसीडी ही नहीं दिल्ली का पहला मॉडल वार्ड बन गया है.
दिल्ली का पहला मॉडल वार्ड बना जनकपुरी वार्ड कर्मियों को सम्मानित किया गया
बता दें कि जनकपुरी वार्ड ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वार्ड के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं एमसीडी स्कूल के बच्चों द्वारा वेस्ट मेटेरियल से बनाए सामान को देखकर हर कोई हैरान था. बच्चों ने कार्यक्रम में परफारमेंस भी दिया.
बता दें कि साउथ एमसीडी पिछले कुछ समय से साफ सफाई को लेकर विशेष रूप से कार्यरत है. 'पहले गीला कूड़ा लाओ और खाद ले जाओ' स्कीम के बाद अब जनकपुरी के वार्ड 16S को 100 फीसदी कूड़ा निस्तारण वार्ड घोषित कर दिल्ली का पहला मॉडल वार्ड घोषित करवाया.
इस मुकाम को हासिल करने के लिए इलाके की पार्षद बीना शर्मा खासतौर पर सफाई कर्मियों को श्रेय देती है. उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर, डीसी के साथ-साथ अन्य एमसीडी अधिकारी शामिल हुए.
बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी
साथ ही एबीसीडी स्कूल के बच्चों द्वारा वेस्ट मैट्रियल से झाड़ू मूर्ति, फ्लावर पोट, मिसाइल समेत अन्य सामानों की एक प्रदर्शनी लगातार लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की गई.