दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया एडमिशन: छात्र को मार्क्सशीट अपलोड करने के निर्देश, 14 सितंबर आवेदन की आखिरी तारीख

मार्कशीट अपलोड करने को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पीआरओ अहमद अजीम ने कहा कि एडमिशन की तारीख 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि इसमें छात्रों से मार्कशीट अपलोड करने के लिए भी कहा गया है. वहीं मार्कशीट अपलोड करने की बात सामने आने के बाद छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसमें उन छात्रों को नुकसान हो सकता है.

jamia Admission 2020-21
जामिया एडमिशन

By

Published : Aug 26, 2020, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं 20 अगस्त को दाखिले की तारीख बढ़ाने को लेकर एक नोटिस जारी हुआ. जिसमें लिखा गया कि दाखिले की तारीख 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. साथ ही इस नोटिस में कहा गया है कि छात्र पोर्टल पर मार्कशीट भी अपलोड करें.

मार्कशीट को लेकर छात्रों में संदेह

इस पूरे मामले को लेकर जामिया के पीआरओ अहमद अजीम से बात की. उन्होंने कहा कि अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन वैकल्पिक तौर पर छात्रों से मार्कशीट अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी के दिशा निर्देशों का फिलहाल इंतजार है.



अब छात्रों से मार्कशीट अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है

वहीं मार्कशीट अपलोड करने को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पीआरओ अहमद अजीम ने कहा कि एडमिशन की तारीख 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि इसमें छात्रों से मार्कशीट अपलोड करने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी कोई इस पर निर्णय नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि कोविड-19 की वजह से आवेदन करने की तारीख बार-बार बढ़ रही है.

अहमद अजीम ने कहा कि फिलहाल कोविड-19 की वजह से सभी विश्वविद्यालय बंद है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी परिस्थिति बनती है, तो छात्रों के अंक रहेंगे उस आधार पर उन्हें एडमिशन दे सकेंगे. वहीं अहमद अजीम ने कहा कि जो छात्र पहले आवेदन कर चुके हैं. वो भी अपने मार्कशीट अपलोड कर दें. छात्र दाखिले के समय दी गई लॉगइन-आईडी और पासवर्ड के जरिए मार्कशीट अपलोड कर सकते हैं.


पहली बार छात्रों से मार्कशीट अपलोड करने के निर्देश

बता दें कि जामिया में एडमिशन के लिए आवेदन के दौरान कभी भी छात्रों से मार्कशीट अपलोड करने के लिए नहीं कहा गया है. वहीं मार्कशीट अपलोड करने की बात सामने आने के बाद छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसमें उन छात्रों को नुकसान हो सकता है. जिनके अंक कम रहे होगें और वो एंट्रेंस टेस्ट के जरिए एडमिशन लेने की कोशिश में होंगे. लेकिन अगर मेरिट आधारित एडमिशन हुए तो उनके लिए एडमिशन की डगर काफी कठिन हो जाएगी. बता दें कि जामिया में दाखिला के लिए आवेदन करने की अब तक छह बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details