नई दिल्ली: जामिया के छात्रों ने बुधवार को नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन को एक कदम आगे बढ़ाया है. छात्र अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. छात्रों ने सरकार के सामने नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने समेत 7 मांगें भी रखी हैं.
CAA: भूख हड़ताल पर बैठे जामिया के छात्र, कहा- हमारी आवाज को दबाया गया
जामिया में पढ़ने वाले 4 छात्र अब्दुल खालिद, महमूद अनवर, सलीम और एक अन्य छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं हड़ताल पर बैठे खालिद ने बताया कि हम सीएए पर सरकार के रवैया और पुलिस की दमनकारी नीति के खिलाफ हैं.
जामिया प्रदर्शन
छात्र भूख हड़ताल पर बैठे
दरअसल जामिया में पढ़ने वाले 4 छात्र अब्दुल खालिद, महमूद अनवर, सलीम और एक अन्य छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं हड़ताल पर बैठे खालिद ने बताया कि हम सीएए पर सरकार के रवैया और पुलिस की दमनकारी नीति के खिलाफ हैं.
जो हर जगह फोर्सफुली तरीके से पेश आ रही है, इसको लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने निहत्थे विद्यार्थियों के साथ आतंकी जैसा बर्ताव किया और शिक्षा के मंदिर को तोड़ा उसके खिलाफ हम आवाज़ उठाते रहेंगे.
Last Updated : Jan 2, 2020, 7:22 AM IST