नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लंबे इंतजार के बाद वाइस चांसलर की नियुक्ति हुई. बता दें कि नई वाइस चांसलर की नियुक्ति के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया, जहां पर चांसलर और वाइस चांसलर के रूप में किसी महिला की नियुक्ति की गई है.
फोटो हुई वायरल
शुक्रवार को जामिया के वाइस चांसलर के तौर पर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कार्यभार संभाला. बतौर महिला वाइस चांसलर के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद चारों तरफ से बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनकी आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार से हुई मुलाकात को लेकर एक फोटो वायरल हो रही है.