नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी अब प्लास्टिक फ्री बन गई है. यूनिवर्सिटी की सभी कैंटीन, दुकानों, कॉफी हाउस, रेस्टोरेंट और हॉस्टल को मंगलवार से ही प्लास्टिक मुक्त कर दिए जाने की घोषणा की गई है. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई प्लास्टिक का इस्तेमाल करेगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.
प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक
बता दें कि मंगलवार को यूनिवर्सिटी एरिया में स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह रखा गया था. यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर कमाल अहमद, रजिस्ट्रार प्रोफेसर एसएस अख्तर, साउथ एमसीडी के सेंट्रल जोन के उपायुक्त अमन गुप्ता और सहायक आयुक्त राहुल सिंह की मौजूदगी में उक्त घोषणा की गई कि तत्काल प्रभाव से यहां सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों, कप, ग्लास, पोलीथीन की थैलियों और 50 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक की चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.