दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धनतेरस पर महंगाई की मार, पहले के मुकाबले कम सोने चांदी की खरीदारी कर रहे लोग

राजधानी में धनतेरस के त्योहार को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. इसी क्रम में दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट-2 के पीपी ज्वेलर्स में सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार लोगों पर महंगाई का असर भी दिख रहा है. इस वजह से इस बार पहले के मुकाबले लोग काम आ रहे हैं.

धनतेरस पर महंगाई की मार
धनतेरस पर महंगाई की मार

By

Published : Oct 22, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:02 PM IST

नई दिल्ली:देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. यही वजह है कि धनतेरस के दिन लोग जमकर सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते हैं. दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में पीपी ज्वेलर्स के यहां पर ग्राहकों में तो कमी देखी जा रही है. लेकिन शाम होते यहां पर ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ जाती है. महंगाई का असर लोगों पर देखने को मिल रहा है. इस दिन को लोग शुभ मानते हैं. धनतेरस के दिन से ही दीपावली की शुरुआत हो जाती है. यही वजह है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने के लिए लोग इस शुभ अवसर पर सोने चांदी के आभूषण जमकर खरीदते हैं.

दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में स्थित पीपी ज्वेलर्स को बड़ी आधुनिक तरीके से सजाया गया है. यहां हर साल ग्राहकों की लंबी लाइन दिखती है. लेकिन इस बार ग्राफ थोड़े कम नजर आ रहे हैं. वहीं सोने चांदी के आभूषण खरीदने पहुंचे ग्राहकों ने बताया कि सोना कितना भी महंगा हो यह दिन उनके लिए काफी शुभ है. इसलिए इस दिन कुछ ना कुछ खरीदना पड़ता है. एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ आते लेकिन इस बार उनकी पत्नी साथ नहीं आई. वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने के लिए इस ज्वेलर्स पर आए हैं. वह कई सालों से इस दुकान पर आ रहे हैं.

पीपी ज्वेलर्स

ये भी पढ़ें:धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, ट्रेंड में दक्षिण भारतीय आभूषण और सोने की घड़ियां

सर्राफा बाजार कारोबारियों (bullion market traders) ने इस बार विभिन्न नए डिजाइनों के आभूषणों को तैयार किया है, जिससे किसी भी ग्राहक को खाली हाथ न लौटना पड़े. इसी क्रम में कूचा महाजनी सर्राफा बाजार में धनतेरस को देखते हुए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इस बार फेस्टिव सीजन में हैवी और लाइट ज्लेवरी में लगभग 300 से 400 प्रकार के डिजाइन की ज्वेलरी बाजार में मौजूद है. दूसरी तरफ, सोने की घड़ियां भी इस बार बाजार में लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन रही हैं, जिसे लोग बड़े चाव से खरीद रहे हैं.

धनतेरस पर महंगाई की मार

आज और कल यानी 22 और 23 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन सोने,चांदी के आभूषण और धातु के बर्तन खरीदने की परंपरा है. कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजकर 2 मिनट से शुरू हो रही है. 23 अक्टूबर 2022 को त्रयोदशी तिथि शाम 6 बजकर 3 मिनट पर खत्म होगी. आज त्रिपुष्कर योग बन है. धनतेरस की शाम को भगवान धन्वंतरि और दीपदान भी किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 22, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details