नई दिल्ली:देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. यही वजह है कि धनतेरस के दिन लोग जमकर सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते हैं. दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में पीपी ज्वेलर्स के यहां पर ग्राहकों में तो कमी देखी जा रही है. लेकिन शाम होते यहां पर ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ जाती है. महंगाई का असर लोगों पर देखने को मिल रहा है. इस दिन को लोग शुभ मानते हैं. धनतेरस के दिन से ही दीपावली की शुरुआत हो जाती है. यही वजह है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने के लिए लोग इस शुभ अवसर पर सोने चांदी के आभूषण जमकर खरीदते हैं.
दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट 2 में स्थित पीपी ज्वेलर्स को बड़ी आधुनिक तरीके से सजाया गया है. यहां हर साल ग्राहकों की लंबी लाइन दिखती है. लेकिन इस बार ग्राफ थोड़े कम नजर आ रहे हैं. वहीं सोने चांदी के आभूषण खरीदने पहुंचे ग्राहकों ने बताया कि सोना कितना भी महंगा हो यह दिन उनके लिए काफी शुभ है. इसलिए इस दिन कुछ ना कुछ खरीदना पड़ता है. एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ आते लेकिन इस बार उनकी पत्नी साथ नहीं आई. वह अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने के लिए इस ज्वेलर्स पर आए हैं. वह कई सालों से इस दुकान पर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, ट्रेंड में दक्षिण भारतीय आभूषण और सोने की घड़ियां