दिल्ली

delhi

इंडियन स्कूल के बाहर फीस को लेकर सड़कों पर उतरे अभिभावक

By

Published : Dec 4, 2019, 6:10 PM IST

साउथ दिल्ली में इंडियन स्कूल के बाहर के बाहर फीस को लेकर अभिभावक ने जमकर प्रर्दशन किया. इस कड़ी में दिल्ली सरकार ने स्कूल की फीस को लेकर एक पत्र जारी किया है.

asada
अभिभावक का प्रर्दशन

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के बीआरटी रोड पर स्थित इंडियन स्कूल के बाहर बुधवार को बच्चों के अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिसमें लगभग हर बच्चे के अभिभावक शामिल हुए. साथ ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

स्कूली फीस को लेकर सड़कों पर उतरे अभिभावक.

अभिभावकों का प्रर्दशन

बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि उनका बेटा भी इंडियन स्कूल में पढ़ाई करता है. स्कूल प्रशासन अपने मन मुताबिक बच्चों की फीस बढ़ा देता है. जिसका भार बच्चों के मां-बाप पर पड़ता है. बच्चों के मां-बाप नौकरी पेशा लोग हैं. बच्चों की माताएं हाउसवाइफ हैं. फीस बढ़ोतरी के बाद उन्हें फीस भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज इसी कड़ी में उन लोगों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया. इंडियन स्कूल हाय-हाय के नारे भी लगाए.

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूल को जारी किया लेटर

अभिभावकों का कहना है कि प्राइवेट स्कूलों को दिल्ली सरकार की तरफ से एक लेटर जारी कर दिया गया है. जब वो लेटर लेकर स्कूल प्रशासन के पास गए तो स्कूल प्रशासन उनसे बातचीत करने के लिए तैयार नहीं था. साथ ही उन्होंने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया से भी अपने बच्चे का नाम नहीं बता सकते क्योंकि अगर वो अपने बच्चे का नाम बताएंगे तो स्कूल प्रशासन की तरफ से उनके बच्चे को टॉर्चर किया जाएगा. वहीं ईटीवी भारत की टीम जब इंडियन स्कूल पहुंची तो स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. उन्होंने साफ-साफ ईटीवी भारत से बातचीत करने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details