दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस का पूरे देश में आयोजन, शहीदों के परिवारवालों को किया गया सम्मानित - malviya nagar thana

मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिल्ली के कई जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और कई तरह के आयोजन के साथ इस दिन को मनाया गया. आरडब्ल्यूए ने कई तरह के आयोजन किए. वसंत कुंज इलाके में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 7:21 PM IST

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन

नई दिल्ली:मंगलवार को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. देश के हर कोने में आयोजन हो रहे हैं. दिल्ली में हर संस्थान, संगठन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. दिल्ली के सेंट्रल पार्क के आरडब्ल्यूए ने धूमधाम से आयोजन किया. मालवीय नगर थाना में एसीपी हरीश चंद्र और एसएचओ दीपक सैनी ने तिरंगा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस.

आरडब्ल्यूए स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन:दक्षिणी दिल्ली में स्थित सफदरजंग एनक्लेव आरडब्ल्यूए ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया और आरडब्ल्यूए स्थापना दिवस मनाया. सेंट्रल मार्केट के प्रेसिडेंट पीपी सिंह ध्वजारोहण किया. उनके साथ स्थानीय निगम पार्षद सरिता फोगाट आरडब्ल्यूए वाइस प्रेसिडेंट पायल कपूर, जनरल सेक्रेटरी वंदना, वीके जैन शामिल रहे. कार्यक्रम में सबसे पहले प्रेसिडेंट पीपी सिंह ने आरडब्ल्यूए के सदस्यों और स्थानीय लोगों को संबोधित किया. इस अवसर पर हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. संबोधन के बाद कई लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया.

मालवीय नगर थाने में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन:मालवीय नगर थाना में एसीपी हरीश चंद्र और एसएचओ दीपक सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. मौके पर इंस्पेक्टर मनीष, एसआई शाजिद हुसैन, एसआई टिंकू शौकीन, एसआई संदीप यादव,एसआई ताहिर हुसैन,एएसआई सम्मन खान,एचसी दिनेश,एचसी मुकेश,एचसी अमित और मालवीय नगर थाने के सभी पुलिसकर्मियों समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए. सबसे पहले एसीपी हरीश चंद्र और एसएचओ दीपक सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करते हुए वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया.

ये भी पढ़ें:Independence Day 2023: दिल्ली सर्विस एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी केजरीवाल सरकार

शहीदों के परिवार को किया गया सम्मानित:दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जिसमें देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जाता है. वसंत कुंज इलाके में इस कार्यक्रम का आयोजन निगम पार्षद जगमोहन महलावत ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश बिधूड़ी और स्थानीय डीएम ने इसमें हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में आए सैनिक के परिवार एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:Independence Day 2023: तिहाड़ जेल के 1300 से अधिक कैदियों की सजा में छूट, जेल डीजी ने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details