नई दिल्लीःदिल्ली के तुगलकाबाद इलाके परिधि क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग के नोटिस के बाद लोगों में गुस्से का माहौल देखा जा रहा है. रविवार शाम को तुगलकाबाद एमबी रोड पर लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया. इसको देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया और लोगों को वहां से हटाया गया. इसके मद्देनजर प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस बल की तैनाती क्षेत्र में की है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को यहां ग्राउंड रिपोर्ट की.
अतिक्रमण हटाने को लेकर पुरातत्व विभाग के नोटिस के बाद वहां के आसपास के क्षेत्रों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जिला पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार चौकसी बरती जा रही है और क्षेत्र में पुलिस बल की बढ़ोतरी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती भी की जा रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने जैसे-तैसे एक-एक पैसा जोड़कर यहां पर जमीनें खरीदी और फिर अपना घर बनाया. जब हम यहां रहने आए तब हमें किसी ने नहीं रोका. हम लोगों से पैसे लिए गए और आज कहा जा रहा है कि हमारे घरों को तोड़ा जाएगा. हम कहां जाएंगे. हमारे बच्चे यहीं पढ़ते हैं. हमें यहां पर बिजली, पानी, सड़क आदि सभी सुविधाएं मिलती है.