नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त ने कहा कि अस्पताल में अभी 200 बेडों की व्यवस्था की गई है. आने वाले समय में कोरोना मरीजों को देखते हुए और बेड की व्यवस्था की जाएगी.
अंबेडकर नगर कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड का अस्पताल तैयार - विधायक अजय दत्त
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अंबेडकर नगर में कोरोना मरीजों के लिए एक अस्पताल का उद्घाटन किया. स्थानीय विधायक अजय दत्त ने कहा कि यह 600 बेड का अस्पताल है, लेकिन अभी इसमें 200 बेड की व्यवस्था की गई है.
![अंबेडकर नगर कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड का अस्पताल तैयार cm arvind kejriwal and satyendar jain inaugurate hospital in ambedkar nagar for covid patient](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8358975-thumbnail-3x2-am.jpg)
उन्होंने कहा कि अस्पताल को अभी सिर्फ कोरोना पीड़ित लोगों के लिए खोला गया है, लेकिन आगे चल कर इसे अन्य सुविधाओं के लिए भी खोल दिया जाएगा, जिससे गरीब लोग एम्स और सफदरजंग अस्पताल जाने से बच जाएंगे और अपना इलाज इसी हॉस्पिटल में करवा सकेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि इस अस्पताल की कल्पना 2013 में की गई थी. यह 600 बिस्तरों वाला अस्पताल है. हम शुरुआती 200 बिस्तरों का उद्घाटन कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, विधायक अजय दत्त, डीएम बृज मोहन मिश्रा, एसडीएम कपिल चौधरी और अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट पीके मलिक उपस्थित रहे.