नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना के एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है. एसएचओ पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. सूत्रों ने बताया कि लूट के मामले में जानकारी होने के बाद भी एसएचओ मौके पर नहीं पहुंचे. जबकि वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे. एसएचओ को मौके पर पहुंचने के लिए कई अधिकारियों द्वारा कई बार फोन भी किए गए, बावजूद इसके एसएचओ समय पर नहीं पहुंचे. इस लापरवाही पर एसएचओ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइनहाजिर किया गया है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश
मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले तिगड़ी इलाके में लूट का सूचना मिली थी. लूट की सूचना मिलने के बाद पीसीआर और तिगड़ी थाना पुलिस के आईओ मौके पर पहुंचे. लूट की सूचना के बाद एसीपी और अन्य अधिकारी वारदात स्थल पर पहुंचे. एसएचओ वहां मौजूद नहीं थे. इसके बाद वारदात स्थल से एसएचओ को फोन कर मौके पर बुलाया गया, लेकिन पहुंचना तो दूर एसएचओ ने मामले में कोताही बरती और कई बार बुलाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे.
लेकिन सूचना मिलने के बाद भी एसएचओ घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. इसके बाद जिला पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई. आला अधिकारियों ने मामले की जांच की तो एससचओ पर ड्यूटी में लापरवाही की बात सामने आई. ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही बरतने और अनुशासन हीनता को देखते हुए एसएचओ पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :नोएडा: रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार