नई दिल्ली: जैतपुर थाना क्षेत्र के हरी नगर इलाके में सर्दी से बचने के लिए कमरे के अंदर अंगीठी जलाकर सोए एक दंपति की मौत हो गई और वहीं उनका14 साल का पोता भी घटना से बुरी तरह से झुलस गया. माना जा रहा है अंगीठी से निकली कार्बन मोनोक्साइड से दम घुटने की वजह से परिवार के दो सदस्यों की मौत हुई है.
सर्दी से बचने वाली अंगीठी बनी जानलेवा
दरअसल 65 साल के बाबूलाल अपनी 65 वर्षीय पत्नी असर्फी देवी और अपने 14 साल के पोते लोकेश के साथ कमरे में सो रहे थे. सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी लेकिन देर रात अंगीठी की वजह से कमरे में आग लग गई जिसकी वजह से कमरे में धुंआ भर गया और दम घुटने की वजह से बुजुर्ग पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई.