दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एम्स में भर्ती लालू की तबीयत में सुधार, जल्द आएंगे ICU से बाहर - लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को हड्डियों के टूटने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां अभी उनकी तबीयत में सुधार हुआ है. अब जल्द ही उन्हें ICU से बाहर सामान्य कमरे में शिफ्ट किया जाएगा.

Delhi AIIMS Lalu Prasad Yadav
Delhi AIIMS Lalu Prasad Yadav

By

Published : Jul 8, 2022, 7:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स में बुधवार रात को भर्ती हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है. गुरुवार को उन्होंने परिजनों से बात भी की है. अभी वे ICU में भर्ती हैं लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि तेजी से रिकवरी के बाद जल्द ही उन्हें सामान्य कमरे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

एम्स में किडनी रोग विभाग के अलावा दिल और ऑर्थो विभाग के डॉक्टर भी उनका इलाज कर रहे हैं. उनकी कई हड्डियों के टूटने के बाद उनके किडनी और दिल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है. लालू प्रसाद यादव पहले ही किडनी और दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. गुरुवार को उनकी कई जांच की गई. कुछ की रिपोर्ट आ गयी जो पहले से बेहतर थीं.

एम्स में परिजनों के अलावा कई राजनेता उनसे मिलने आए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वे अधिकतम आराम करें. डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद बुधवार की तुलना में ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं. संभव है कि अगले एक-दो दिनों में उन्हें आइसीयू से निकाल कर सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details