दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खबर का असर: सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में बेहतर हुए सफाई के इंतजाम - सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर

राजधानी दिल्ली में एशिया के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जहां पहले इस कोविड केयर सेंटर के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ था साथ ही यहां बंदर मरीजों के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी करते नजर आ रहे थे, लेकिन अब यहां साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

Improved sanitation arrangements in Sardar Patel Kovid Care Center
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में बेहतर हुए सफाई के इंतजाम

By

Published : Nov 28, 2020, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जहां पहले यहां अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इलाज कराने आए मरीजों के बगल में लगे गंदगी के ढेर के कारण यहां बंदरो का आतंक होता था. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से चलाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब यहां सफाई के बेहतर इंतजाम है.

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में बेहतर हुए सफाई के इंतजाम

मरीजों ने ली राहत की सांस

ईटीवी भारत के हाथ में एक वीडियो लगा था. जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता था कि बेड के बगल में कूड़ेदान रखा है. साथ ही यहां गंदगी का माहौल बना हुआ था, जिसके कारण बंदर यहां खाने की तलाश पर पहुंचते थे.

कोविड केयर सेंटर की पहले और अब की स्थिति

यह भी पढ़े-दिल्ली का सबसे बड़ा कोविड सेंटर बना बंदरों का अड्डा, सवालों के घेरे में प्रशासन

लेकिन अब यहां प्रशासन की तरफ से साफ-सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे इलाज कराने आए मरीजों के साथ डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ को भी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details