नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में साकेत जिला अदालत से मिली मंजूरी के बाद आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आफताब से इस दौरान करीब 15 से 20 सवाल पूछे (questions asked from Aftab in polygraph test) गए. मामले की जांच के सिलेसिले में पुलिस ने आरोपी आफताब के तीन दोस्तों से भी पूछताछ की है, जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. वहीं साकेत जिला अदालत ने मंगलवार को श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
जांच अधिकारी के अनुसार, कुछ धार्मिक संगठन या असामाजिक तत्व आरोपी आफताब पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उसे साकेत जिला अदालत के हवालात में पेश किया गया. कोर्ट ने कहा, पूनावाला की पुलिस रिमांड बढ़ाने के लिए पेश आवेदन में आईओ ने इस आधार पर भी पुलिस हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया कि आरोपी द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर शरीर के और अंग या हड्डियों के साथ वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किए जा सकते हैं. बताया गया कि आरोपी के घर से एक नक्शा मिला है, जो तलाश अभियान और हिरासत में पूछताछ में सहायक हो सकता है.
उधर आफताब अमीन पूनावाला के वकील ने दावा किया कि पूनावाला ने अदालत के समक्ष अपनी 'लिव इन पार्टनर' श्रद्धा वॉकर की हत्या करने की बात अभी तक स्वीकार नहीं की है. आरोपी के वकील अविनाश कुमार ने कहा, मैंने आज पूनावाला से पांच-सात मिनट बात की. सुबह जब मैंने उससे बात की तो वह तनावमुक्त और बेहद आत्मविश्वास में दिखा. उसने आक्रामकता का कोई लक्षण नहीं दर्शाया. बता दें कि आफताब को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर में 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा.