नई दिल्लीः गुरुवार की रात में चांद के दीदार के साथ बरकत और इबादत का पाक महीना रमजान शुरू हो गया. गुरुवार शाम करीब 06:10 में चांद का दीदार हुआ. करीब 50 मिनट तक लोगों ने चांद का दीदार किया. इसके बाद मस्जिदों से इसकी सूचना जारी की गई. रमजान का पाक माह शुरू होते ही मस्जिदों में तरावीह शुरू हो गई. दिल्ली के राजू पार्क के स्टेशन मस्जिद के इमाम ने बताया कि हमारे लिए यह महीना बहुत बड़ा होता है और हजारों दिन के बराबर यह हमारे लिए एक महीना होता है. इस महीने को हम सबसे ज्यादा पवित्र मानते हैं. हमें अल्लाह की इबादत करने का मौका मिलता है. इस महीने में हमें ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए और पांच वक्त की नमाज अदा करनी चाहिए.
दक्षिण दिल्ली के राजू पार्क सेफियान मस्जिद के इमाम मोहम्मद तबसुर ने बताया कि कल चांद का दीदार हुआ और आज शुक्रवार से पहला रोजा शुरू हो रहा है. जुम्मे के दिन रोजेदार अपना पहला रोजा रखेंगे. यह दिन मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए काफी खास है. इस दिन की हर दुआं पूरी होती है रमजान माह में हर मुसलमानों को रोजा रखना फर्ज है. मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. वहीं मस्जिदों में रमजान के नमाज को लेकर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. धूप के कारण रोजेदारों को परेशानी न हो इसके लिए कई मस्जिदों में शामियाना भी लगाया गया है.