दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रमजान का महीना शुरू, सेफियान मस्जिद के इमाम ने कहा- अल्लाह की करें इबादत - सेफियान मस्जिद के इमाम मोहम्मद तबसुर

आज से रमजान का महीना शुरू हो चुका है. राजू पार्क के स्टेशन मस्जिद के इमाम ने बताया कि हमारे लिए यह महीना बहुत बड़ा होता है और हजारों दिन के बराबर यह हमारे लिए एक महीना होता है. इस महीने को हम सबसे ज्यादा पवित्र मानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 8:09 PM IST

सेफियान मस्जिद के इमाम मोहम्मद तबसुर

नई दिल्लीः गुरुवार की रात में चांद के दीदार के साथ बरकत और इबादत का पाक महीना रमजान शुरू हो गया. गुरुवार शाम करीब 06:10 में चांद का दीदार हुआ. करीब 50 मिनट तक लोगों ने चांद का दीदार किया. इसके बाद मस्जिदों से इसकी सूचना जारी की गई. रमजान का पाक माह शुरू होते ही मस्जिदों में तरावीह शुरू हो गई. दिल्ली के राजू पार्क के स्टेशन मस्जिद के इमाम ने बताया कि हमारे लिए यह महीना बहुत बड़ा होता है और हजारों दिन के बराबर यह हमारे लिए एक महीना होता है. इस महीने को हम सबसे ज्यादा पवित्र मानते हैं. हमें अल्लाह की इबादत करने का मौका मिलता है. इस महीने में हमें ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए और पांच वक्त की नमाज अदा करनी चाहिए.

दक्षिण दिल्ली के राजू पार्क सेफियान मस्जिद के इमाम मोहम्मद तबसुर ने बताया कि कल चांद का दीदार हुआ और आज शुक्रवार से पहला रोजा शुरू हो रहा है. जुम्मे के दिन रोजेदार अपना पहला रोजा रखेंगे. यह दिन मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए काफी खास है. इस दिन की हर दुआं पूरी होती है रमजान माह में हर मुसलमानों को रोजा रखना फर्ज है. मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए विशेष तैयारी की गई है. वहीं मस्जिदों में रमजान के नमाज को लेकर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. धूप के कारण रोजेदारों को परेशानी न हो इसके लिए कई मस्जिदों में शामियाना भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ेंः Amritpal Singh Case: खालिस्तान बनाने की तैयारी में था अमृतपाल, घर से बरामद हुई खालिस्तानी करेंसी

इमाम ने बताया कि यह महीना हमारे लिए बहुत खास होता है. इस महीने में अल्लाह की बरकत और बारिश होती है. रमजान का माह बहुत पवित्र माना जाता है और इस महीने गरीब व जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा हमें लोगों की मदद करनी चाहिए, जिन लोगों के पास कुछ नहीं है. सबसे ज्यादा हमें उनकी मदद करनी चाहिए. जब हम दूसरों की मदद करेंगे तो अल्लाह ताला हमारी मदद करेगा. इस महीने पवित्र कुरान के मुताबिक इस पाक महीने में अल्लाह ने पैगंबर साहिब को अपना दूत बनाया था. इस महीने में सभी मुस्लिम लोगों को रोजा रखना चाहिए. साथ ही पांच वक्त की नमाज भी जरूरी है. इस महीने में ईद से पहले जकात यानी दान देना भी जरूरी है. जकात में केवल आप साल भर की कमाई का ढाई फीसदी हिस्सा जरूरतमंदों को दान करते हैं.

ये भी पढे़ंः Rahul Disqualified: राहुल के सपोर्ट में केजरीवाल, कहा- अहंकारी तानाशाह, कम पढ़े-लिखे व्यक्ति से देश को बचाना है

ABOUT THE AUTHOR

...view details