दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रशासन की मिलीभगत से साकेत मॉल के पीछे चलाई जा रही अवैध पार्किंग, एमसीडी को लग रहा 'चूना' - साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल

दिल्ली में साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल के पीछे प्रशासन की मिलीभगत से अवैध पार्किंग चलाई जा रही है. इससे एमसीडी को हर महीने लाखों का चूना लग रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Illegal parking operating behind Saket Mall
Illegal parking operating behind Saket Mall

By

Published : Jul 29, 2023, 4:37 PM IST

पार्षद राजीव चौधरी

नई दिल्ली:दिल्ली में इन दिनों अवैध पार्किंग का खेल चल रहा है. प्रशासन की मिलीभगत से पार्किंग माफिया अपना अवैध कारोबार चला रहे हैं. दिल्ली में चाहे एमसीडी का क्षेत्र हो या एनडीएमसी का, हर जगह पार्किंग माफियाओं का कब्जा है. ये सब बेरोकटोक जारी है और इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

दरअसल साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल में रोज हजारों लोग घूमने आते हैं. मॉल की अपनी पार्किंग होने के बाद भी गाड़ियों के लिए ये जगह कम पड़ती है. इसके लिए एमसीडी ने मॉल के आगे और पीछे कई पार्किंग बनाई है. इसमें भी जगह कम पड़ने के बावजूद लोग इधर उधर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. इसी का फायदा उठाने के लिए मॉल के पीछे कब्रिस्तान के जमीन पर पार्किंग माफिया ने अवैध पार्किंग बना ली है, जहां लोगों से घंटो के हिसाब से पैसे वसूलकर अपनी जेब भरी जा रही है. यहां गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों को भी पता नहीं की ये अवैध पार्किंग है. वहीं अवैध पार्किंग से एमसीडी को हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें-Delhi Traffic Police: कोरियाई नागरिक से चालान के नाम पर 5000 रुपये वसूलने वाला हवलदार निलंबित

इस दौरान जब पार्किंग में मौजूद लोगों से बात करने की गई तो वे वहां से रफुचक्कर हो गए. उधर लोकल थाना और ट्रैफिक पुलिस से इस बारे में जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे इससे अनभिज्ञ हैं. इसके अलावा जब हमने लाडो सराय के पार्षद राजीव चौधरी से बात की तो उन्होंने भी इस बारे में कुछ पता न होने की बात कही. हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा. अब गलत पार्किंग को लेकर तुरंत चालान करने वाली पुलिस पर सवाल उठ रहा है कि उन्हें इस अवैध पार्किंग के बारे में कैसे जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: पुलिस कमिश्नर ने महिला सुरक्षा इकाई को तत्काल प्रभाव से किया भंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details