नई दिल्ली:दिल्ली में इन दिनों अवैध पार्किंग का खेल चल रहा है. प्रशासन की मिलीभगत से पार्किंग माफिया अपना अवैध कारोबार चला रहे हैं. दिल्ली में चाहे एमसीडी का क्षेत्र हो या एनडीएमसी का, हर जगह पार्किंग माफियाओं का कब्जा है. ये सब बेरोकटोक जारी है और इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दरअसल साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल में रोज हजारों लोग घूमने आते हैं. मॉल की अपनी पार्किंग होने के बाद भी गाड़ियों के लिए ये जगह कम पड़ती है. इसके लिए एमसीडी ने मॉल के आगे और पीछे कई पार्किंग बनाई है. इसमें भी जगह कम पड़ने के बावजूद लोग इधर उधर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. इसी का फायदा उठाने के लिए मॉल के पीछे कब्रिस्तान के जमीन पर पार्किंग माफिया ने अवैध पार्किंग बना ली है, जहां लोगों से घंटो के हिसाब से पैसे वसूलकर अपनी जेब भरी जा रही है. यहां गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों को भी पता नहीं की ये अवैध पार्किंग है. वहीं अवैध पार्किंग से एमसीडी को हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा है.