दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: अवैध शराब तस्करी के मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया - दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

तिगड़ी थाने के पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से अवैध शराब के 1350 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया है.

Illegal liquor smuggling case police arrested an accused in delhi
दिल्ली

By

Published : Jan 1, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिला के तिगड़ी थाने के पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से अवैध शराब के 1350 क्वार्टर देशी शराब बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुंशी उर्फ मोटा के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला बतााय जा रहा है.

देशी शराब के क्वार्टर बरामद

दरअसल नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से काफी सुरक्षा इंतजामत किए गए थे. इसी को देखते हुए तिगड़ी थाने के एसएचओ आर.पी मीणा ने क्षेत्र मे गस्त के लिए टीम को तैनात कर दिया था. 31 दिसंबर की रात में तिगड़ी थाने के कॉन्स्टेबल निरंजन और अमित इलाके मे गस्त कर रहे थे. लगभग 10:40 बजे वह गस्त के दौरान संगम विहार इलाके में पहुंचे तो, उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति अपने घर के बाहर कुछ बॉक्स में ले जा रहा था. पुलिस कर्मचारियों ने व्यक्ति को रोक कर उस बॉक्स की जांच की तो, उसमें अवैध देशी शराब के क्वार्टर बरामद हुए है.

पुलिस जांच में जुटी

जांच करने पर बॉक्स में करीब 1350 क्वार्टर बरामद हुए, पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना तिगड़ी थाने में दी सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल संतराम मौके पर पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गाय. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details