दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IIT मुंबई के छात्रों की ये तकनीक बचाएगी जवानों की जान, नहीं बहने देगी खून - DELHI

IIT मुंबई के छात्रों ने एक ऐसी तकनीक इजाद की है जिसपर उनका दावा है कि दुर्घटना के दौरान इसे लगाने मात्रा से शरीर से निकल रहा खून कुछ ही मिनट में रुक जाएगा.

आईआईटी के छात्रों ने बनाया खून रोकने का डिवाइस ETV BHARAT

By

Published : Aug 6, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली:सड़क हादसा या किसी दुर्घटना में चोट लगने की वजह कई बार शरीर से काफी मात्रा में खून निकलता रहता है. जिसके चलते कई बार व्यक्ति को जान भी गंवानी पड़ती है. वहीं IIT मुंबई के छात्रों ने एक ऐसी तकनीक इजाद की है जिसपर उनका दावा है कि दुर्घटना के दौरान इसे लगाने मात्रा से शरीर से निकल रहा खून कुछ ही मिनट में रुक जाएगा.

आईआईटी के छात्रों ने बनाया खून रोकने का डिवाइस

'डिवाइस में पॉलीमर है'

इस तकनीक को बनाने वाली छात्रा किरण जाधव ने ईटीवी भारत को बताया कि इस डिवाइस में पॉलीमर है. जो खून के किसी कॉम्पोनेन्ट के साथ मिलकर एक इरॉनिक बाउंड बनाकर, उसका एक मैश वर्क बना देगा जो खून को बहाने से रोक देगा.

छात्रा किरण जाधव ने इस डिवाइस को बनाने को लेकर कहा कि शुरुआत में इसे जवानों के लिए बनाने की योजना थी, क्योंकि गोली लगने के चलते जवानों का खून बहता रहता है और कई बार लगातार खून निकलने की वजह से वह अपनी जान भी गंवा देते हैं. इसी को ध्यान में रखकर इस डिवाइस को बनाने का ख्याल आया था.

छात्रा किरण ने बताया कि चार तरह की डिवाइस बनाई गई है. जिसमें पैलेट, जेल, पाउडर और बैंडेज शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर जख्म अंदर तक है तो पैलेट और जेल को निकाले बिना ही उपचार किया जा सकता है और वह जख्म ठीक होने के बाद शरीर से खुद-ब-खुद निकल जाएगा.

आईआईटी के छात्रों ने बनाया खून रोकने का डिवाइस

'डिवाइस को मार्केट में आने में समय लगेगा'

छात्र चंद्र शेखर प्रसाद ने ईटीवी को बताया कि इस डिवाइस के इस्तेमाल से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जवानों को गोली लगने के दौरान उनके शरीर से निकलने वाले खून कई बार रुकता नहीं है, इस मौके पर यह डिवाइस शरीर से निकल रहे खून को रोकने में काफी कारगर साबित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस डिवाइस को आम आदमी फर्स्ट एड किट के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं. वहीं छात्र चंद्र शेखर प्रसाद ने बताया कि अभी इसे मार्केट में आने में कम से कम एक साल का वक्त लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details